मुंबई एयरपोर्ट पर नेपाली महिला गिरफ्तार: नकली भारतीय पासपोर्ट से ओमान जाने की कोशिश, इमिग्रेशन पर खुली पोल
मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से नकली भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर ओमान जाने की कोशिश कर रही थी। अधिकारियों के अनुसार, महिला का पासपोर्ट और पहचान संदिग्ध लगने पर इमिग्रेशन काउंटर पर उसे रोका गया।
इमिग्रेशन काउंटर पर बढ़ा शक
पिछले हफ्ते महिला मस्कट जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची और खुद को “काजल”—भारतीय नागरिक बताते हुए एक भारतीय पासपोर्ट दिखाया। दस्तावेज़ में जन्मस्थान नोहरा, हिमाचल प्रदेश दर्ज था। लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों को उसके हाव-भाव और भाषा से शक हुआ कि वह भारतीय नहीं बल्कि नेपाली नागरिक हो सकती है।
पूछताछ में खुला असली नाम
महिला को आगे जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया।
कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया—
वह भारतीय नहीं, नेपाली नागरिक है
उसका असली नाम काजल लामा है
वह नेपाल के परसा जिले की रहने वाली है
ऐसे बनाए फर्जी भारतीय दस्तावेज़
महिला ने बताया कि उसके माता-पिता कई साल पहले नेपाल से हिमाचल प्रदेश आ गए थे और उसी बैकग्राउंड का फायदा उठाकर उसने:
फर्जी आधार कार्ड
फर्जी पैन कार्ड
एक बोनाफाइड सर्टिफिकेट
हिमाचल के नकली पते पर बनवाए। इन्हीं दस्तावेज़ों के आधार पर उसने शिमला पासपोर्ट ऑफिस से एक भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद केस दर्ज
इमिग्रेशन ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला पर आरोप लगे हैं—
फर्जी दस्तावेज़ तैयार करना
भारतीय पासपोर्ट विभाग को गुमराह करना
अवैध तरीके से विदेश जाने की कोशिश करना
पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।








