Lucknow University के मालवीय हॉल सभागार में बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। यहां स्टूडेंट्स के दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गमलों से वार कर एक छात्र का सिर फोड़ दिया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर कैंपस में तनाव का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब भीड़भाड़ वाले प्रवेश द्वार पर एक हॉस्टलर छात्र और डे-स्कॉलर छात्र के बीच बहस हो गई। मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसी दौरान गमले फेंके गए और मारपीट में एक छात्र घायल हो गया।
यह Lucknow University Clash इतना बढ़ गया कि मालवीय सभागार में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बाधित हो गए। मुख्य प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी, जो अतिथि के तौर पर मौजूद थे, पूरे घटनाक्रम के गवाह बने।
छात्रों की मारपीट लखनऊ: कार्यक्रम पर असर
घटना के समय सभागार में शोलो डांस इवेंट और फॉरेन स्टूडेंट्स की प्रस्तुति चल रही थी। इसके बाद होने वाली नाटक प्रतियोगिता और वाद-विवाद का फाइनल भी इस विवाद के चलते प्रभावित हुआ।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को चौकी ले जाकर समझौता कराया। प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी पक्ष ने FIR दर्ज नहीं कराई है।