लखनऊ में जबरन शादी का मामला: 7 साल से रिश्ते में फंसे युवक ने मांगी आज़ादी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक युवक ने दावा किया है कि उससे नाबालिग अवस्था में जबरदस्ती शादी कराई गई।मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र का है, जहाँ युवक ने एक बुजुर्ग महिला पर ब्लैकमेल और धमकी देकर शादी करने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने बताया कि जब वह 17 साल का था, तब महिला ने उसके साथ रिश्ते बनाने और ₹100 के स्टांप पेपर पर शादी करने के लिए मजबूर किया।अब युवक की उम्र 24 साल है, जबकि महिला की उम्र करीब 62 वर्ष बताई जा रही है।
धमकी देकर कराया गया विवाह, नोटरी के जरिए साइन करवाए गए
युवक के अनुसार, महिला ने पहले उसे झूठे केस में फँसाने की धमकी दी,फिर दबाव डालकर नोटरी ऑफिस में दस्तावेज़ों पर साइन करवाकर खुद को पत्नी घोषित कर दिया।बाद में महिला ने उसे अपने घर बुलाकर परिवार से अलग कर दिया।युवक का कहना है कि वह कई सालों तक डर के कारण उसके साथ रहा,लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे तो पाँच महीने पहले अलग रहने लगा।उसका आरोप है कि महिला और उसके परिवार के सदस्य लगातार मारपीट और धमकी देते हैं।
पुलिस शिकायत और समझौते के बाद भी विवाद जारी
7 अक्टूबर को युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।इससे पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र हुआ था,जिसमें यह तय हुआ था कि वे अलग रहेंगे और आपसी झगड़े नहीं करेंगे।फिर भी, युवक का कहना है कि महिला के परिवार के सदस्य अब भी उसका पीछा करते हैं और धमकी देते हैं।