लखनऊ दशहरा 2025: ऐशबाग रामलीला में 65 फीट रावण दहन, डेढ़ घंटे आतिशबाजी और ड्रोन से निगरानी
राजधानी लखनऊ का दशहरा पर्व इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुवार को शहर जयघोष और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से गूंज उठेगा। सबसे भव्य आयोजन ऐशबाग रामलीला मैदान में होगा, जहां 65 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। आतिशबाजी का खास कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक आसमान को रोशन करेगा। यहां 12 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
117 स्थानों पर रावण दहन और मेले की धूम
शहरभर में कुल 117 जगहों पर रावण दहन और मेले का आयोजन होगा। वजीरगंज, जानकीपुरम, आलमबाग, हजरतगंज, चौक और बाजारखाला के मैदानों में भी रामलीला और रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं।
बाजारखाला मैदान – सजीव झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम
जानकीपुरम – 40 फीट ऊंचा रावण दहन
आलमबाग और वजीरगंज – मेले के स्टॉल और झूले
बारिश की संभावना को देखते हुए पुतलों को वाटरप्रूफ टेंट में रखा गया है और दहन से पहले मैदान में खड़ा किया जाएगा।
ऐशबाग में होगा सबसे बड़ा आयोजन
ऐशबाग दशहरा राजधानी का सबसे बड़ा आकर्षण है। इस बार कार्यक्रम में सांसद दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी आमंत्रण भेजा गया है। आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन के बाद 65 फीट रावण का दहन किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से निगरानी
इस बड़े आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।
ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी