BSP Meeting Lucknow: मायावती ने मुस्लिम भाईचारा संगठन की बैठक में की शिरकत, आकाश आनंद ने लिया आशीर्वाद
लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में पार्टी की मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मायावती के पहुंचते ही आकाश आनंद ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया।यह बैठक आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है।बसपा ने मुस्लिम भाईचारा संगठन के पुनर्गठन का फैसला लिया है ताकि दलित-मुस्लिम गठजोड़ को फिर से मजबूत किया जा सके।
बैठक में मायावती ने घोषणा की कि 1 नवंबर को बामसेफ (BAMCEF) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है,जिसमें पिछड़े वर्ग और सरकारी सेवाओं से जुड़े सदस्य शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि बामसेफ संगठन को पुनर्जीवित कर मिशन 2027 के तहत बसपा को नई दिशा दी जाएगी।
बामसेफ (Backward and Minority Communities Employees Federation) बसपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला संगठन है,जिसकी शुरुआती दौर में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका रही है।अब बसपा एक बार फिर बामसेफ और मुस्लिम भाईचारा संगठन को साथ लेकर दलित-मुस्लिम एकता के फार्मूले पर आगे बढ़ रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बामसेफ की सक्रियता से बसपा को नई संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक ऊर्जा मिलेगी।मायावती और आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा ने मिशन 2027 की तैयारियां तेज कर दी हैं और जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने का संकल्प लिया है।








