Lucknow Rape Case: कपड़ा व्यापारी के बेटे ने महिला कर्मी से रेप कर वीडियो से ब्लैकमेल किया, गर्भपात कराने का आरोप
Lucknow: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर महिला कर्मी से रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने सैलरी देने के बहाने महिला को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
सैलरी के बहाने बुलाकर किया रेप और बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शहर के उमरिया बाजार स्थित एक गारमेंट्स दुकान में काम करती थी। वहीं, व्यापारी के बेटे से उसकी पहचान हुई। आरोपी ने सैलरी देने के बहाने महिला को बुलाया और जबरन दुष्कर्म करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी ने वही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल किया और बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा।
गर्भवती होने पर कराया जबरन गर्भपात
पीड़िता के मुताबिक, लगातार यौन शोषण के कारण वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने जबरन गर्भपात कराने का दबाव बनाया। महिला जब दूसरे इलाके में जाकर रहने लगी, तो आरोपी उसे ढूंढकर फिर से ब्लैकमेल करने लगा और धमकियां देता रहा।
ब्लैकमेलिंग और मारपीट के बाद आत्महत्या का प्रयास
महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी की शिकायत करने के सबूत जुटाने शुरू किए, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। मानसिक तनाव से परेशान होकर महिला ने दिसंबर 2024 में फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह करीब एक महीने तक इलाज में रही।







