लखनऊ बारिश अलर्ट: नाले में बच्चा बहा, जलभराव से हालात बिगड़े
लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी।
लखनऊ मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। अनुमान है कि आज दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहेगा। 1 जून से 17 सितंबर तक लखनऊ में 621 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य औसत 630 मिमी है। यानी मानसून में अब तक केवल 1% कम बारिश दर्ज की गई है।
नाले में बहा बच्चा, 21 घंटे से तलाश जारी
कल की बारिश के दौरान गोलागंज इलाके में नाले ओवरफ्लो हो गए। हुसैनगंज किला चौकी के पास हैदर कैनाल नाले में एक 7 साल का बच्चा बह गया। उसकी तलाश 21 घंटे से लगातार जारी है।
नगर निगम मुख्यालय में पानी भर गया।
कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले का पंडाल पानी में डूब गया।
अमीनाबाद और जानकीपुरम विस्तार में सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई।