लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ पार्क सफाई अभियान 2025 के तहत शहर के कई वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जोन-2 के इलाकों का निरीक्षण किया। कुंवर प्रसाद ज्योति वार्ड में गंदगी का अंबार, अटल बिहारी पार्क में गोबर और कूड़े का ढेर देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने घोषणा की कि 9 सितंबर को वह पार्क का दोबारा निरीक्षण करेंगे और इस बीच एक हजार पौधे रोपे जाएंगे।
जोन-2 अधिकारियों को चेतावनी
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौजूद थे। खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए जोन-2 अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने की सख्त चेतावनी दी गई। मंत्री ने निर्देश दिया कि पार्कों और सड़कों पर गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नाली चोक और अतिक्रमण की समस्या
गणेश गंज और बशीरतगंज वार्ड में मंत्री को नाली पूरी तरह से चोक मिली। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर मार्केट एसोसिएशन खुद इसकी सफाई व्यवस्था करे, अन्यथा आर्थिक दंड लगाया जाएगा। साथ ही, छठ स्थल बने ज्योति प्रसाद वार्ड के पार्क की सफाई कराने का आदेश भी दिया गया।
पार्किंग और पौधारोपण पर जोर
घंटाघर पार्क को लेकर मंत्री ने कहा कि यहां पार्किंग की आवश्यकता है। जल्द ही पार्किंग व्यवस्था और पौधारोपण दोनों कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में जल निगम की टंकी निर्माण से फैली गंदगी को तुरंत हटाने और टाइल्स लगाकर पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया।
जोनल गैंग और इंजीनियरिंग टीम को एक्टिव रहने का आदेश
मीना बेकरी चौराहा और गोलागंज में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जोनल गैंग और इंजीनियरिंग गैंग को हर समय एक्टिव रखा जाए, ताकि सड़क गड्ढे, टूटे नाले और नालियों जैसी समस्याओं को तुरंत सुलझाया जा सके।