Lucknow News: बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद राजधानी लखनऊ में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। विधानसभा प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की – “संजय प्रसाद होश में आओ”, “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद”।
आरोप है कि रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में पुलिस के बीच गुंडे मौजूद थे, जिन्होंने पहले छात्रों को पीटा और विरोध करने पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। खासकर लॉ स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी डिग्री की मान्यता बार काउंसिल ऑफ इंडिया से स्पष्ट नहीं है, जो उनके करियर के साथ धोखा है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का हंगामा इतना बढ़ गया कि कई छात्र पुलिस की गाड़ियों पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खींचकर इको गार्डन ले जाया। वहीं, एबीवीपी के पूर्व पदाधिकारियों ने भी विधानसभा के सामने धरना शुरू कर दिया।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर शाम तक रामस्वरूप यूनिवर्सिटी और लॉ विभाग की मान्यता पर रिपोर्ट जारी नहीं होती, तो आंदोलन और उग्र होगा।