Lucknow Train Mock Drill के तहत राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में रेल हादसे का वास्तविक जैसा अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर और कुछ बोगियों में आग लगने का सीन रचा गया। बोगियों के अंदर फंसे यात्रियों की चीख-पुकार के बीच RPF, GRP और NDRF की टीमों ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
आग और धुएं के बीच चला रेस्क्यू
ड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति में NDRF के जवान एंटी-स्मॉग मास्क पहनकर बोगियों के अंदर दाखिल हुए। खिड़कियों और दरवाजों को ड्रिल मशीन से काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। कई जगह ट्रेन की एक बोगी दूसरी के ऊपर चढ़ने का सीन भी बनाया गया, ताकि गंभीर दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य का अभ्यास किया जा सके।
स्ट्रेचर, CPR और मेडिकल टीम एक्टिव
मौके पर डॉक्टर्स की टीम, स्ट्रेचर और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था पहले से तैनात रही। घायल यात्रियों (डमी) को बोगियों से निकालकर स्ट्रेचर पर लाया गया और डॉक्टरों ने CPR देने की प्रैक्टिस की। शीशे तोड़कर और डिब्बों में ड्रिलिंग कर यात्रियों को बाहर निकालने का अभ्यास भी किया गया।
डॉग स्क्वॉयड और रेलवे अधिकारी मौजूद
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। रेलवे अधिकारी, बचाव दल और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभाग लगातार समन्वय में नजर आए। मॉकड्रिल के दौरान दूसरी गुजरने वाली ट्रेनों को सुरक्षित पास भी दिया गया, ताकि वास्तविक स्थिति जैसी व्यवस्था परखी जा सके।








