Lucknow News: जम्मू जाने निकलीं तीन स्कूली छात्राएं लखनऊ में पकड़ी गईं, गुल्लक के पैसों से बनाईं थी यात्रा की योजना
यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सातवीं कक्षा की तीन छात्राएं स्कूल जाने के बहाने जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़ीं। घरवालों को तब झटका लगा जब उन्हें पता चला कि तीनों लड़कियां स्कूल पहुंची ही नहीं।
घटना किदवई नगर थाना क्षेत्र की है। तीनों बच्चियों की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है।परिजनों ने बताया कि वे सुबह स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी नहीं लौटीं। जब स्कूल जाकर पता किया गया, तो स्कूल प्रशासन ने बताया कि तीनों उस दिन स्कूल आई ही नहीं थीं।
परिवार ने तुरंत UP पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पड़ोसी ने बताया कि उसने तीनों को एक ऑटो में बैठते हुए देखा था। पुलिस को पता चला कि लड़कियां अपने गुल्लक के पैसे लेकर घर से निकली थीं, और पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और वैष्णो देवी जाने की बातें कर रही थीं।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक छात्रा घर से मोबाइल फोन लेकर निकली थी। मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर वह लखनऊ में मिली। इसके बाद कानपुर पुलिस ने लखनऊ जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट किया।लखनऊ रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस अड्डे पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। देर रात सूचना मिली कि तीनों लड़कियां लखनऊ से कानपुर लौटने वाली बस में बैठी हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस से तीनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन लखनऊ में ट्रेन छूट जाने के बाद वापस कानपुर लौट आईं। डीसीपी डी.एन. चौधरी ने बताया, “लड़कियों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित की गई और लखनऊ पुलिस को भी अलर्ट किया गया। सौभाग्य से तीनों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।”
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




