Lucknow News: नर्स के बेटे ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, ड्यूटी में उत्पीड़न का आरोप
लखनऊ के अलीगंज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में बुधवार को बड़ा बवाल हो गया। ड्यूटी के दौरान कहासुनी के बाद सीनियर नर्स के LLB छात्र बेटे ने CHC अधीक्षक डॉ. विनय कुमार को बीच अस्पताल में थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहासुनी से शुरू हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक, CHC अधीक्षक डॉ. विनय कुमार अस्पताल के रूटीन विजिट पर थे। इस दौरान नर्स इंचार्ज कुसुमलता सेंगर से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। हॉट टॉक के तुरंत बाद नर्स की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वहीं भर्ती कराया गया।
परिजनों का आक्रोश
नर्स को देखने पहुंचे उनके वकील बेटे प्रतीक और पति ने अधीक्षक से बहस शुरू कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक, मां को दर्द से कराहते देख बेटे ने आपा खो दिया और डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे CHC परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
नर्स की हालत बिगड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुसुमलता सेंगर की हालत अचानक बिगड़ने के बाद उनका BP लो हो गया, यूरीन पास न होने से पेट फूलने लगा और उन्हें पैनिक अटैक आया। परिजनों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान नर्स को मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा।
पुलिस की दखलअंदाजी
घटना की जानकारी मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। नर्स के बेटे ने अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
अधीक्षक का बैकग्राउंड
डॉ. विनय कुमार को जून 2025 में गुडंबा CHC से ट्रांसफर कर अलीगंज CHC का प्रभार दिया गया था। 30 बेड के इस अस्पताल में 6 डॉक्टर, 8 स्टाफ नर्स, 4 वार्ड बॉय, 2 लैब टेक्नीशियन, 2 फार्मासिस्ट और 8 गार्ड तैनात हैं।