लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित मोनार्क सिटी, डिप्टी खेड़ा में शनिवार देर रात एक तेंदुए की मौजूदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे, तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में घूमता दिखाई दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इलाके के CCTV फुटेज में तेंदुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों विभाग तेंदुए की तलाश में जुट गए हैं।इससे पहले दुबग्गा और काकोरी इलाके में भी तेंदुए देखे जा चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि शहर के निकट जंगलों में रहने वाले तेंदुए कभी-कभी खाद्य और शिकार की तलाश में कॉलोनियों में प्रवेश कर जाते हैं।
WhatsApp
Facebook
X
Threads