Lucknow Traffic Update: 5 चालान पर रद्द होगा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया सख्त अभियान
लखनऊ: अब राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक नियम तोड़ना बेहद महंगा साबित होगा। अगर किसी वाहन चालक के 5 से अधिक चालान पाए गए, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन दोनों रद्द कर दिए जाएंगे।
यह नियम पहले से लागू है, लेकिन नवंबर को “यातायात माह” के रूप में मनाए जाने के चलते इसे फिर से सख्ती से लागू करने की घोषणा की गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सोमवार सुबह पुलिस लाइन में आयोजित यातायात माह शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की शुरुआत की।उन्होंने इसके बाद यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें रेसर मोबाइल, पिंक स्कूटी, टीआरवी और पिंक पेट्रोल वाहन शामिल थे।
पांच से अधिक चालान पर तुरंत होगी कार्रवाई
JCP ने कहा कि इस महीने विशेष अभियान चलाए जाएंगे, खासकर उन वाहनों के खिलाफ जिनके 5 से अधिक चालान दर्ज हैं। ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन तुरंत रद्द किया जाएगा और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होंगे।उन्होंने कहा,“यह कदम ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए सख्त संदेश है — अब बार-बार चालान वालों के वाहन सड़क पर नहीं चलेंगे।”
पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि चालान प्रक्रिया को डिजिटल रूप से ट्रैक किया जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोहराव न हो।
हादसों पर नियंत्रण के लिए विशेष मुहिम
सड़क हादसों को रोकने के लिए Lucknow Traffic Police ने एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है।
इसके तहत शहर के सभी ट्रॉमा सेंटरों के साथ टाई-अप किया जाएगा ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज मिल सके।JCP ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी घायल को अस्पताल पहुंचाता है और उसकी जान बच जाती है, तो उसे ₹25,000 का इनाम दिया जाएगा और उससे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी, ताकि लोग मदद के लिए आगे आएं।
ट्रैफिक पुलिस पूरे नवंबर माह में स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।इस अभियान में युवाओं को सड़क सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया जाएगा। DCP ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्रक चालकों की वजह से कई बड़े हादसे होते हैं, इसलिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें ट्रक चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करेंगी, साथ ही ओवरलोडिंग और गलत पार्किंग पर निगरानी रखी जाएगी।








