
लखनऊ में दरोगा की मौत पर बवाल: दो पत्नियों में शव को लेकर विवाद, बेटे ने हत्या का आरोप लगाया
लखनऊ में दरोगा की मौत एक रहस्य बन गई है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गुडंबा थाना क्षेत्र में तैनात 54 वर्षीय पुलिस दरोगा संजय पाठक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दरोगा की दो पत्नियां शव को लेकर आमने-सामने आ गईं। बेटे आशीष पाठक ने पिता की मौत को हत्या बताते हुए दूसरी पत्नी आराधना पर स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया।
आराधना का कहना है कि संजय पाठक बीमार थे और उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मौत की स्पष्ट वजह नहीं बता सकी है, जिससे संदेह और गहरा गया है।
फिलहाल, पुलिस ने शव संजय पाठक के पिता को सौंप दिया है, लेकिन मामले की जांच अब हत्या, संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।
परिजनों ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।