लखनऊ क्राइम: विधायक का करीबी माजिन खान 17 करोड़ की रंगदारी मांगते पकड़ा गया, धमकी का वीडियो वायरल
Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। माजिन खान, जो खुद को विधायक का करीबी बताता है, पर 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। माजिन खान और उसके 3-4 साथियों के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने FIR दर्ज की है। इस मामले से जुड़ा एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धमकी: 17 करोड़ दो, वरना भवन गिरा दूंगा
चौक निवासी शीबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह राणा प्रताप मार्ग स्थित 3-A क्रिएशन स्क्वायर भवन का मैनेजर है। 1 अगस्त को सुबह करीब 4:30 बजे माजिन खान एक सफेद कार से 3-4 साथियों के साथ पहुंचा। उसने गार्ड को गालियां दीं और भवन मालिक नियाज अहमद व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कहा – अगर 17 करोड़ नहीं दिए तो परिवार का सफाया कर दूंगा और यह बिल्डिंग गिरवा दूंगा।
माजिन खान वीडियो में खुद को विधायक जी का करीबी बता रहा है। वीडियो में वह कहता है –नियाज से कह देना माजिन भाई आए थे, 17 करोड़ मेरे दे दें वरना यहां से जेल तक पहुंचा दूंगा… ये बिल्डिंग ध्वस्त करवा दूंगा।
पुलिस एक्शन: माजिन खान गिरफ्तार
हजरतगंज थाने में BNS की धारा 352, 351(3) और 308(2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने Lucknow Crime Case में त्वरित कार्रवाई करते हुए माजिन खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि माजिन को पहले भी अवैध हथियार लहराने के आरोप में चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।