लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जानलेवा हमला, सिर में चोट और 5 टांके लगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल में मंगलवार शाम जानलेवा हमला हुआ। जेल अस्पताल में एक कैदी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे प्रजापति के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने उनके सिर में 5 टांके लगाए। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
परिवार का दर्द: विधायक पत्नी और बेटियां रोते हुए अस्पताल पहुंचीं
हमले की खबर मिलते ही उनकी विधायक पत्नी महराजी देवी और बेटियां रोते हुए KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। बेटी ने आरोप लगाया कि उनके पिता की जेल में हत्या कराई जा सकती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की।
गायत्री प्रजापति का आरोप – "हमलावर शातिर अपराधी"
मीडिया से बातचीत में गायत्री प्रजापति ने कहा कि हमला करने वाला कैदी “विश्वास” नाम का शातिर अपराधी है। उन्होंने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और अचानक यह हमला हुआ।
जेल सूत्रों का दावा – सफाई को लेकर हुआ विवाद
जेल प्रशासन के अनुसार, कैदी सफाई ड्यूटी पर था और इसी दौरान विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि गाली-गलौज के बाद झगड़ा बढ़ा और कैदी ने हमला कर दिया। परिवार ने दावा किया कि प्रजापति पर कैंची से हमला हुआ, हालांकि जेल प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा – “उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री पर जेल में हुए हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए।”
KGMU प्रशासन ने बताया कि गायत्री प्रजापति की चोट गहरी नहीं है। उन्हें ट्रॉमा सर्जरी विभाग में भर्ती कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने कहा कि अभी कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा।