लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव-प्रदूषण से संकट, उद्यमियों की नाराज़गी बरकरार
लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव, जाम और प्रदूषण की समस्या एक बार फिर प्रमुख मुद्दा बन गई है।डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट लखनऊ में शुक्रवार को हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में वही पुराने मुद्दे छाए रहे — अमौसी, सरोजनीनगर और तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव, ट्रैफिक जाम और सड़क खराबी की समस्या पर फिर बहस हुई।
उद्यमियों ने कहा – “हर बार चर्चा, लेकिन हल नहीं”
बैठक में कई उद्यमियों ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि “हर बार बैठकें होती हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान सामने नहीं आता।”उद्यमियों का आरोप था कि नगर निगम और यूपीएसआईडीए जैसे विभाग केवल औपचारिकता निभाते हैं, जबकि जमीन पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बरसात में जलभराव से फैक्ट्रियों को नुकसान
अमौसी और सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया में बरसात के दौरान जलभराव सबसे बड़ी समस्या है।उद्यमियों ने बताया कि बारिश के समय फैक्ट्रियों में पानी घुस जाता है, जिससे लोडिंग-अनलोडिंग और उत्पादन दोनों प्रभावित होते हैं।जिलाधिकारी ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए एसएमडी जल निगम (अर्बन) और नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाए।
तालकटोरा में ट्रैफिक जाम, सड़कों की बदहाली
बैठक में तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की पुरानी ट्रैफिक समस्या पर भी विस्तार से चर्चा हुई।डीएम ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि जाम की समस्या के समाधान के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने बताया कि बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ और गड्ढे भर जाने से ट्रक और छोटे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है।उन्होंने कहा कि “रोड नंबर 6 पर पाइपलाइन डालने के बाद सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हुआ, जबकि टेंडर खोले जाने की बात दो सप्ताह पहले हुई थी।”
निवेश मित्र पोर्टल पर 12 मामले लंबित
बैठक में Nivesh Mitra Portal पर लंबित 12 मामलों की समीक्षा भी की गई।डीएम ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए।उन्होंने कहा कि अब “Follow-up Monitoring System” लागू किया जाएगा, ताकि प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक से पहले तैयार हो सके।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एमओयू तैयारी के निर्देश
बैठक के अंत में डीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आवश्यक MOU प्रस्तावों की तैयारी का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रस्ताव में कोई महत्वपूर्ण बिंदु न छूटे ताकि लखनऊ में नए निवेश को प्रोत्साहन मिल सके।








