
राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के विकल्प खंड में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। ईशान इन होटल में काम करने वाले 20 वर्षीय वेटर दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, होटल में ठहरी एक युवती देर रात नशे की हालत में थी। उसी दौरान उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचा। दोनों के आपत्तिजनक व्यवहार पर जब दिवाकर ने टोका, तो गुस्से में आकर नशे में धुत प्रेमी ने गोली चला दी, जिससे दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि दोनों युवक-युवती नशे की हालत में थे।
बातचीत बनी विवाद की वजह, गुस्से में सीने पर दाग दी गोली
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे एक बाइक सवार युवक होटल पहुंचा और वहां रुकी युवती से मिलने लगा। इस दौरान होटल कर्मचारी दिवाकर ने उनके आपत्तिजनक व्यवहार को देखकर टोका, जिससे युवक भड़क गया। गुस्से में वह युवती को साथ लेकर होटल से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौटा और रिसेप्शन पर खड़े दिवाकर के सीने में गोली मार दी।
जैसे ही फायरिंग हुई, होटल में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद कर्मचारी और मेहमान इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही चिनहट के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
दिवाकर को तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सुल्तानपुर के बिलारी गांव का रहने वाला था और चार महीने पहले ही होटल में नौकरी शुरू की थी। परिवार की आर्थिक मदद करने वाला दिवाकर पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। हादसे की खबर सुनकर परिजन लखनऊ पहुंचे तो रो-रोकर बुरा हाल था।