लखनऊ जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Lucknow GRP News: लखनऊ जीआरपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना जीआरपी चारबाग की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक महंगा मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है।
जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव विलास उर्फ भुल्लन, निवासी जनपद अमेठी, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाराबंकी साइड पर, प्लेटफार्म नंबर 8-9 के अंतिम छोर से दबोचा।
चारबाग जीआरपी की इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्ती और बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।