लखनऊ में ज्वेलरी शोरूम से 3 करोड़ का सोना चोरी, महिला कर्मचारी और पति फरार
लखनऊ के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम हरसहाय मल श्यामलाल (HSJ) में करोड़ों की सोना चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब ढाई किलो सोना, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है, गायब हो गया।
तीन दिन पहले शोरूम प्रबंधन ने एक महिला कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि महिला पिछले तीन साल से शोरूम में ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थी और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर सोना चोरी करती रही।
कैसे हुआ खुलासा
धनतेरस से ठीक एक दिन पहले शोरूम में जब स्टॉक चेकिंग की गई, तो ‘बाय बैंक’ सेक्शन से भारी मात्रा में ज्वेलरी गायब पाई गई। सीसीटीवी फुटेज में महिला कर्मचारी सोना चोरी करते हुए दिखाई दी। इससे पता चला कि यह चोरी पिछले कई महीनों से जारी थी।पूछताछ के दौरान उसने माना कि उसने करीब 2.5 किलो सोना चोरी कर अपने पति के साथ मिलकर बेच दिया। चोरी के पैसे से उन्होंने जमीन खरीदी, कार का लोन चुकाया, और महंगी ज्वेलरी में निवेश किया।
अवैध कमाई से संपत्ति खरीद
ज्वेलरी स्टोर प्रबंधन के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने चोरी किए गए सोने को बेचकर अवैध धन को संपत्तियों और लग्जरी सामान में निवेश किया। स्टोर की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।








