लखनऊ के अमीनाबाद में FSDA का औचक निरीक्षण
Mis New Manglam Agency को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया
Maruti Drug Agency की दवाएं फ्रीज, विक्रय पर रोक
नॉरकोटिक्स औषधियों के अभिलेख न मिलने पर हुई कार्रवाई
संदिग्ध दवाओं के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) द्वारा राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में नॉरकोटिक्स औषधियों की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यह अभियान अवैध रूप से नियंत्रित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।
Mis New Manglam Agency पर कार्रवाई:
FSDA की टीम ने Mis New Manglam Agency, अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में छापेमारी की और मौके पर ही फर्म को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए नोटिस चस्पा किया। साथ ही, फर्म की प्रोपराइटर कोमल शुक्ला को नोटिस जारी कर नियमानुसार जवाब तलब किया गया है।
Maruti Drug Agency पर कार्रवाई:
दूसरी कार्रवाई M/s Maruti Drug Agency, अमीनाबाद में की गई। यहां जांच के दौरान फर्म द्वारा नॉरकोटिक्स दवाओं का क्रय लेजर तो प्रस्तुत किया गया, लेकिन विक्रय अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। इस गंभीर अनियमितता के चलते लगभग 1.10 लाख रुपये मूल्य की नॉरकोटिक्स औषधियों को फ्रीज कर दिया गया और उनके विक्रय पर रोक लगा दी गई।
साथ ही चार संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित किए गए हैं जिन्हें विश्लेषण के लिए जांच प्रयोगशाला भेजा गया है। फर्म को निर्देशित किया गया है कि वह शीघ्र ही इन औषधियों के विक्रय संबंधी वैध अभिलेख प्रस्तुत करे।