Lucknow Encounter: 1.5 लाख के ईनामी बदमाश गुरुसेवक को पुलिस ने मार गिराया, कैब ड्राइवर हत्या केस का था आरोपी
लखनऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रविवार रात एक बड़े एनकाउंटर में 1.5 लाख के इनामी अपराधी गुरुसेवक को ढेर कर दिया। यह वही अपराधी था जिसने हाल ही में लखनऊ में रहने वाले कैब ड्राइवर की सीतापुर में हत्या कर दी थी।गुरुसेवक पर शाहजहांपुर और सीतापुर में भी हत्या, लूट, और अपहरण के कई मुकदमे दर्ज थे। उस पर दो जिलों में कुल 1.5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

लखनऊ में मुठभेड़ के दौरान सीने में लगी गोली
क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा और हेड कॉन्स्टेबल अतुल कुमार की टीम ने बदमाश का पीछा करते हुए जीरो प्वाइंट, आउटर रिंग रोड के पास घेराबंदी की।बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गुरुसेवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके से 38 बोर की रिवॉल्वर, पिस्टल, कारतूस और शाहजहांपुर में लूटी गई कार बरामद की।
कैसे चला गैंग का नेटवर्क
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी गुरुसेवक, अजय सिंह उर्फ अमरजीत और विकास कनौजिया मिलकर एक लूट गैंग चला रहे थे।ये लोग पहले कैब या कार बुक करते थे, फिर यह पहचान लेते थे कि गाड़ी चालक की है या मालिक की।अगर गाड़ी मालिक खुद चला रहा होता, तो ये उसे टारगेट बनाकर कार लूटकर हत्या कर देते थे।
सीतापुर और शाहजहांपुर में दो हत्याओं में शामिल

गैंग ने पहले लखनऊ के ड्राइवर योगेश पाल की सीतापुर में हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था।इसके बाद शाहजहांपुर के ट्रैवलर ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या कर कार लूटी थी।इन घटनाओं के बाद पुलिस ने गैंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया था।शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में अजय सिंह घायल होकर पकड़ा गया था, जबकि गुरुसेवक फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने मार गिराया।