लखनऊ में शादी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ दूल्हा फरार होने की खबर ने सनसनी फैला दी है। आरोपी राजीव कुमार ने खुद को बीएड पास और अकेला बताकर एक महिला टीचर को सहानुभूति के जाल में फंसाया और मई 2022 में आर्य समाज मंदिर, अलीगंज में शादी कर ली। शादी के बाद वह पीड़िता की दो स्कूटी लेकर फरार हो गया।
पीड़िता का कहना है कि पहले एक स्कूटी मरम्मत के बहाने लेकर गया और वापस नहीं की। इसके बाद दूसरी स्कूटी भी बेच दी और अचानक गायब हो गया। जब महिला ने खोजबीन की तो पता चला कि राजीव दो पत्नियों का पति और 3 बच्चों का पिता है।
दो पत्नियों का पति, 3 बच्चों का पिता निकला आरोपी
जांच में सामने आया कि आरोपी की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं। एक पत्नी से दो और दूसरी से एक बच्चा है। यानी वह दो पत्नियों का पति और 3 बच्चों का पिता होते हुए भी महिला टीचर को धोखा देकर शादी रचाता रहा।
पीड़िता ने बताया कि राजीव के खिलाफ मुरादाबाद में पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं और एक मामले में वह जेल भी जा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने नई साजिश रची। अब पीड़िता का आरोप है कि राजीव लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसकी बहन को भी वॉट्सऐप पर धमकाया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई
पीड़िता ने थाना महानगर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।