Lucknow Chhath Puja 2025: घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, CM योगी देंगे संध्या अर्घ्य
लखनऊ में छठ महापर्व 2025 की धूम दिखाई दे रही है। शहर के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है।महापर्व के तीसरे दिन (सोमवार) को महिला व्रती भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देंगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लक्ष्मण मेला घाट पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे और पूजा की शुरुआत करेंगे।
Lucknow Chhath Puja 2025: संध्या अर्घ्य से पहले उमड़ा जनसैलाब
सुबह से ही श्रद्धालु परिवारों के साथ लक्ष्मण मेला घाट, कुड़ियाघाट, और झूलेलाल पार्क घाट पर पहुंचने लगे हैं।महिलाओं ने पारंपरिक साड़ी पहनकर पूजा सामग्री से भरे सूप (बांस की टोकरी) घाट किनारे सजा दिए हैं।संध्या समय सूर्य देव को दूध और गंगाजल से अर्घ्य देने की तैयारी जोरों पर है।श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है, हर ओर “छठ मइया के जयकारे” गूंज रहे हैं।
CM योगी देंगे अर्घ्य, घाट पर पूरी हुई तैयारियां
लखनऊ प्रशासन ने सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लक्ष्मण मेला घाट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संध्या अर्घ्य में हिस्सा लेंगे और पूजा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।घाट पर डीएम, पुलिस कमिश्नर और नगर निगम अधिकारी पहले से मौजूद हैं।साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस, PAC और गोताखोरों की टीमें भी तैनात हैं।
कल सांस्कृतिक कार्यक्रम में 200 लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति
छठ पूजा के चौथे दिन यानी मंगलवार सुबह (28 अक्टूबर) को लक्ष्मण मेला घाट परअखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से 200 लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिनमें शामिल हैं —
- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 
- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 
- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा 
- महापौर सुषमा खर्कवाल और अन्य विधायक 
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि यह कार्यक्रम “छठ महापर्व – सांस्कृतिक एकता का प्रतीक” होगा।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




