लखनऊ CHC में बड़ी लापरवाही: ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में रह गई कॉटन पट्टी, दो महीने बाद यूरिन के रास्ते निकली
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित CHC में मेडिकल लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। प्रसव ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में कॉटन पट्टी छोड़ दिया गया, जो करीब दो महीने बाद यूरिन के रास्ते बाहर निकली। परिजनों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ी, दूसरी जगह रेफर किया गया
गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा की वजह से CHC में भर्ती किया गया था, जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने गॉज पीस पेट के अंदर छोड़कर सील कर दिया। कुछ घंटों बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां कुछ दिनों तक भर्ती रखने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
बार-बार दर्द, CHC ने इलाज से किया मना
कुछ दिनों बाद महिला के पेट में फिर दर्द शुरू हुआ। परिजन उसे दोबारा CHC लेकर पहुंचे, जहां आरोप है कि स्टाफ ने इलाज करने से मना कर दिया और दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी।
यूरिन के रास्ते निकला कॉटन पैड, परिवार में हड़कंप
13 नवंबर को महिला को तेज दर्द हुआ। पेशाब के दौरान उसे यूरिन ट्रैक में कपड़े जैसा कुछ फंसा हुआ महसूस हुआ। परिवार की एक महिला सदस्य ने उसे बाहर निकाला तो वह गॉज पैड जैसा कपड़े का टुकड़ा निकला। इसके बाद परिवार ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए शिकायत दर्ज कराई।
अस्पताल प्रशासन ने आरोप नकारे
CHC प्रशासन का कहना है कि महिला को CHC से रेफर करने के बाद उसने दूसरे निजी अस्पताल में भी इलाज कराया था, इसलिए बाहर निकला पैड CHC द्वारा डाला गया—यह कहना गलत है।
सीएमओ ने जांच के आदेश दिए
CMO कार्यालय की ओर से बताया गया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी।जांच में यदि सिद्ध हो गया कि ऑपरेशन के दौरान गॉज पैड छोड़ा गया था, तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








