लखनऊ BJP मंडल अध्यक्ष लूट: बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में की वारदात, भाजपा नेत्री पर हमला
लखनऊ न्यूज़: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात हुई। चिनहट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू के घर तीन बदमाश घुस आए। उन्होंने गला दबाकर भाजपा नेत्री पर हमला किया और करीब 25 लाख के गहने व 1.40 लाख नकद लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना कॉलोनी के CCTV कैमरे में कैद हुई।
लखनऊ BJP मंडल अध्यक्ष लूट: दिनदहाड़े घर में दाखिल हुए बदमाश
घटना सरायशेख देवराजी विहार कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक प्रेमलता सिंह अपने पोते को स्कूल से लेने गई थीं। तभी बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब वह लौटीं तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाते ही बदमाशों ने उनका गला दबाकर बेहोश कर दिया और वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग निकले।
भाजपा नेत्री पर हमला और 25 लाख से ज्यादा की लूट
भाजपा नेत्री प्रेमलता सिंह ने बताया कि बदमाशों ने आलमारी तोड़कर करीब ढाई सौ ग्राम सोने के गहने, चांदी के जेवर, कीमती कपड़े और 1.40 लाख रुपये नकद बैग में भर लिया। गहनों और नकदी की कीमत मिलाकर चोरी का कुल माल 25 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है।
CCTV फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस
CCTV कैमरों में तीनों बदमाश बाइक से जाते दिखे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।