लखनऊ के प्लासियों माल स्थित समिट बिल्डिंग में बने टॉनिक क्लब से देर रात शराब के नशे में धुत लोग भोजन के लिए आसपास के ढाबों की ओर रुख करते हैं। यह सिलसिला आम हो चुका है और इससे पहले भी कई बार यहां मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नशे में धुत लोग बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर शराब पीते हैं, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर शनिवार की रात यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। बीती रात ऐसी ही एक घटना तब घटी जब एक बेकाबू स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार में सिवाज ढाबे में जा घुसी। अचानक कार के अंदर घुसने से ढाबे में अफरा-तफरी मच गई। कार युवक और टेबलों को टक्कर मारते हुए अंदर पहुंची, जिससे वहां मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। यह पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना अहिमामऊ इलाके में स्थित सिवाज ढाबे की है, जहां अब स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

October 15, 2025/
No Comments
Silver Price Record: दिवाली से पहले ₹2 लाख पार पहुंची चांदी, जानें आगे क्या होगा दिवाली...