लखनऊ के गोसाईगंज कस्बे में रविवार देर रात ऑटो पार्ट्स शोरूम में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग की लपटें करीब 50 फीट ऊपर तक उठीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
5 दमकल गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो पार्ट्स शोरूम में रखा करीब 1 करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
तीन फायर स्टेशनों से बुलाई गईं गाड़ियां
आग इतनी विकराल थी कि गोसाईगंज के अलावा पीजीआई और गोमती नगर फायर स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। सभी मिलकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं।
रात 1 बजे फैला हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 1 बजे धुआं उठता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शटर खोलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी और पूरा शोरूम उसकी चपेट में आ गया।
यातायात पर पड़ा असर
सुल्तानपुर रोड पर स्थित इस ऑटो पार्ट्स शोरूम में लगी आग की वजह से सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई। दमकल की गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करना पड़ा, जिससे सुल्तानपुर से लखनऊ आने वाली लेन करीब ढाई घंटे तक बंद रही। इस दौरान वाहनों को एक ही लेन से निकाला गया, जिससे ट्रैफिक धीमा पड़ गया।