
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तेज रफ्तार वाहन लखनऊ‑रायबरेली हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक को केवल मामूली चोटें आईं, जिससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने घाय को अस्पताल भेजकर वाहन को ट्रैफिक से हटाया, मामले की जांच शुरू कर दी है।
निगोहां पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर चालक श्री श्याम सुंदर (खत्री मड़ियावा निवासी) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर यातायात पुनः सुचारू किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह सीतापुर से सोलर पैनल और एंगल लेकर प्रयागराज जा रहे थे, तभी टायर फटने से डाला पलट गया।