
कानपुर में माइग्रेन से परेशान महिला की मौत का मामला सामने आया है, जहां 44 वर्षीय महिला ने चुन्नीगंज स्थित कॉमर्स सेंटर की आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला बचपन से ही माइग्रेन की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और चेहरे के आधे हिस्से के कालेपन के कारण गहरे अवसाद में थी।
मृतका की पहचान हुमा जहीर के रूप में हुई है, जो रिटायर्ड शिक्षक जहीर उल हक सिद्दीकी की बेटी थीं। पिता ने बताया कि हुमा का दर्द असहनीय हो चुका था, और वह दो दिन से खाना भी नहीं खा रही थी। रविवार रात लगभग 3 बजे हुमा ने फ्लैट की खिड़की से छलांग लगा दी। गार्ड की सूचना पर परिवारजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हुमा अपने पिता के साथ कॉमर्स सेंटर की आठवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 801 में रहती थीं। उनकी मां का देहांत 40 साल पहले हो चुका था। उनका भाई शादाब इंग्लैंड में चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसे घटना की जानकारी देकर भारत बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवार ने “माइग्रेन से तड़प और अवसाद” को आत्महत्या की वजह बताया है। कर्नलगंज थाने में मामले की जांच जारी है।