कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम धमकी, विमान मुंबई डायवर्ट; ईमेल में ‘मानव बम’ की चेतावनी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
कुवैत से हैदराबाद आ रही IndiGo एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस समय मुंबई डायवर्ट करना पड़ा जब एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। ईमेल में दावा किया गया कि फ्लाइट में एक “मानव बम” सवार है। धमकी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हाई-अलर्ट जारी कर दिया।
विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया, जिसके बाद यात्रियों को उतारकर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। बम डिस्पोज़ल टीम, CISF और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन तलाशी ली। अब तक किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
धमकी ईमेल हैदराबाद या दिल्ली एयरपोर्ट को—जांच जारी
पहले यह रिपोर्ट सामने आई कि धमकी वाला ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला था, जबकि कुछ सूत्रों के अनुसार ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट पर आया था। दोनों एयरपोर्ट अधिकारियों ने ईमेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सतर्कता बढ़ा दी।
जांच एजेंसियों का कहना है कि ईमेल की उत्पत्ति, IP और स्रोत की जांच की जा रही है। मानव बम की चेतावनी को देखते हुए सुरक्षा मानकों के तहत सख्त कदम उठाए गए।
एयरपोर्ट्स पर पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ
पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े भारतीय एयरपोर्ट्स पर धमकी भरे संदेश मिले हैं—
टोरंटो से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह
मुंबई से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट को मिली धमकी
दिल्ली, गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियाँ
दिल्ली धमाके के बाद ही देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन लगातार ऐसी धमकियाँ सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई हैं।








