Honey Singh Haridwar Visit: विवाद के बाद माफी, महादेव की शरण में पहुंचे सिंगर
सिंगर-रैपर Yo Yo Honey Singh एक बार फिर विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान ठंड को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। मामला बढ़ने पर हनी सिंह ने खुद सामने आकर माफी मांगी और इसके बाद वह Haridwar पहुंच गए, जहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया।
दिल्ली कॉन्सर्ट बयान से बढ़ा विवाद
दिल्ली के लाइव शो के दौरान हनी सिंह ने ठंड को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने भद्दा और मर्यादाओं से परे बताया। बयान वायरल होते ही चारों ओर से आलोचना शुरू हो गई। विवाद गहराने पर हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर सार्वजनिक माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसकी कोशिश करेंगे।
हरिद्वार पहुंचकर की पूजा-अर्चना
माफी के बाद हनी सिंह हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। सामने आए वीडियो में वह शिव भक्ति में लीन, सिर झुकाए पूजा-अर्चना करते नजर आए। यह दौरा उनकी आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा माना जा रहा है, जहां वह शांति और मानसिक संतुलन की तलाश में पहुंचे।
पहले भी मंदिर से जुड़ चुका है नाम
यह पहली बार नहीं है जब हनी सिंह नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे हों। इससे पहले भी वह यहां जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर चुके हैं। बीते वर्षों में उन्होंने अपने कठिन दौर से उबरने और नशे की लत से मुक्ति का श्रेय भी महादेव को दिया था। उनका कहना रहा है कि अध्यात्म ने उन्हें जीवन में स्थिरता और सकारात्मकता दी।








