
हिमाचल में अब तक 109 की मौत, ₹818 करोड़ का नुकसान: बिहार में बिजली गिरने से 20 की जान गई; अमरनाथ यात्रा दिनभर के लिए रुकी
देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि राज्य को ₹818 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सड़कों के टूटने, पुलों के बहने और मकानों के गिरने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। सरकार ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
दूसरी ओर, बिहार में भी मानसूनी आफत ने कहर बरपाया है। शुक्रवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं मुख्य रूप से भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा और कटिहार जैसे जिलों में हुईं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा दिनभर के लिए रोक दी गई है। भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बालटाल और पहलगाम रूट पर यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बेस कैंप में ही रुकें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।
इन सभी घटनाओं ने मानसून की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, वहीं आम लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।