
Graphic Era Ragging Case: छात्रा की संदिग्ध मौत पर परिवार का आरोप- हत्या कर सुसाइड बताया, CCTV गायब और रूममेट लापता
उत्तराखंड की Graphic Era Hill University में पढ़ रही लखनऊ की छात्रा वासवी तोमर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे रैगिंग का नतीजा माना जा रहा है। छात्रा के गले पर रस्सी जैसे गहरे निशान हैं, लेकिन रिपोर्ट में आत्महत्या दर्शाई गई है।
परिजनों का कहना है कि CCTV कैमरे जानबूझकर हटा दिए गए और रूममेट को लापता कर दिया गया, ताकि सच सामने न आ सके। वासवी के भाई आयुष और पिता रामकृष्ण तोमर ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने सहयोग नहीं किया।
पिता का सवाल: “अगर बेटी ने आत्महत्या की तो रस्सी कहाँ है? कैमरे क्यों गायब हैं? दरवाजा कैसे खुला?”
भाई आयुष बोले: “जिस दरवाजे को वासवी ने बंद किया था, वो किसने खोला? दरवाजे की मरम्मत रातोंरात क्यों की गई?”