दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में डॉ. शाहीन के घर NIA-ATS की छापेमारी, पिता और भाई से लंबी पूछताछ
दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड बताई जा रही डॉ. शाहीन के लखनऊ स्थित घर पर NIA और ATS ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ATS के साथ लालबाग के खंदारी बाजार पहुंची, जहां शाहीन का पैतृक घर है। छापेमारी के दौरान लखनऊ पुलिस ने इलाके में कड़ा पहरा लगा दिया और लोगों की आवाजाही सीमित कर दी।
NIA ने पिता सईद और भाई शोएब से पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, NIA टीम ने घर के अंदर शाहीन के पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब से काफी देर तक पूछताछ की। टीम 11:42 बजे घर से बाहर निकली।पहले चर्चा थी कि NIA डॉ. शाहीन को भी साथ लेकर आई है, लेकिन जांच के बाद यह बात गलत साबित हुई।
लालबाग के घर की गहन तलाशी
ATS और लखनऊ पुलिस की सुरक्षा के बीच NIA ने घर में दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से तलाशी ली। मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ा दी गई और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
11 नवंबर को भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS ने शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी के लखनऊ स्थित दो ठिकानों—लालबाग और मड़ियांव—पर छापेमारी की थी। मड़ियांव स्थित घर में उस समय ताला लगा था, जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई और लगभग 3 घंटे तक तलाशी की गई।
फरीदाबाद से शाहीन की गिरफ्तारी, हथियार भी मिले
9 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. शाहीन शाहिद को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था।पुलिस के अनुसार, शाहीन दिल्ली ब्लास्ट केस में आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल शकील की करीबी मानी जाती है।गिरफ्तारी के दौरान उसकी कार से AK-47 रायफल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद होने का दावा किया गया था, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
डॉ. परवेज की भूमिका पर भी जांच
डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज अंसारी इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था।जानकारी के अनुसार, उसने दिल्ली ब्लास्ट से लगभग एक सप्ताह पहले ही इस्तीफा दे दिया था।ATS ने उसे हिरासत में लेकर उसके संपर्कों और गतिविधियों की गहन जांच की है।








