
दर्शन केस में नया मोड़ तब आया जब एक्ट्रेस राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने राम्या को धमकी देने वाले कई सोशल मीडिया यूज़र्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राम्या ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कार्यालय और कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, जब उन्होंने दर्शन थुगुदीपा को लेकर रेणुकास्वामी मर्डर केस में न्याय की मांग की, तब उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिलने लगीं।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 43 सोशल मीडिया अकाउंट्स से अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजे गए। राम्या का कहना है कि सेलिब्रिटी होने के कारण ट्रोलिंग का सामना अक्सर करना पड़ता है, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर था। उन्होंने सिर्फ उन्हीं यूज़र्स पर शिकायत दर्ज करवाई है जिनके कमेंट्स न सिर्फ अभद्र थे बल्कि उनकी जान को भी खतरा था।
शिकायत को अब साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।