CM योगी ने भेजी छात्रवृत्ति, बोले- अब नहीं होगा भेदभाव
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह मेंओबीसी (पिछड़ा वर्ग) छात्रों के खातों में 297 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की।यह पहली बार है जब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सितंबर महीने में ही छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की गई।
डीबीटी से 5 लाख छात्रों के खातों में ट्रांसफर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजना के तहत डीबीटी के माध्यम सेकरीब 5 लाख छात्र-छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति भेजी।मुख्यमंत्री ने कहा —“पहले छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया में भेदभाव होता था।वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति हड़प ली गई थी,लेकिन अब ऐसी स्थितियाँ समाप्त हो चुकी हैं।”
अब हर पात्र छात्र को मिलेगी छात्रवृत्ति
सीएम योगी ने बताया कि अब प्रदेश के 62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा — “अब हम तय करते हैं कि छात्रवृत्ति वर्ष के अंत में नहीं,बल्कि दो चरणों में समय से दी जाए,ताकि किसी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई न छोड़नी पड़े।”उन्होंने कहा कि डीबीटी व्यवस्था सेछात्रों को भटकना नहीं पड़ता और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त हो गई है।
दो चरणों में वितरित होगी छात्रवृत्ति राशि
पहले चरण में सरकार ने 62.13 करोड़ रुपए कक्षा 9 से 12 तक के 2.5 लाख ओबीसी छात्रों को दिए।दूसरे चरण में शुक्रवार को 126.68 करोड़ रुपए4.83 लाख छात्रों के खातों में ट्रांसफर किए गए।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छात्रों को शिक्षा जारी रखने की प्रेरणा देते हुए कहा,“पढ़ाई ही समाज को बदलने का सबसे मजबूत माध्यम है।”
ई से ईजी गवर्नेंस की ओर बढ़ रही योगी सरकार
इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहतयूपी सरकार अब E-E2E Governance की दिशा में आगे बढ़ रही है।”उन्होंने कहा कि CM योगी के नेतृत्व मेंसरकारी योजनाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़कर पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा रहा है।