
बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को CM योगी की पुष्पवर्षा की खबर के चलते भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान एक सुलगते तार पर पुलिस द्वारा डंडा मारने से भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करंट पहले से मौजूद था, लेकिन पुलिस और मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाई और सावधानी के बिना भीड़ प्रबंधन किया। हादसे में शक्ति से भरपूर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। एक 8 साल की बच्ची पलक, जो हादसे का शिकार हुई, अब घबराहट और सदमे की स्थिति में है और बात नहीं कर पा रही।
पुलिस और प्रशासन ने दावा किया कि तार पर बंदरों के कूदने की वजह से करंट फैला, जबकि श्रद्धालुओं का कहना है कि पहले से शिकायत दी गई थी। वहीं, फूलों की वर्षा के लिए CM योगी की संभावित मौजूदगी की सूचना ने भीड़ को और बढ़ा दिया। लेकिन कोई पुष्पवर्षा नहीं हुई, और प्रशासनिक तैयारियों की कमी हादसे का कारण बन गई।