
उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा संलिप्त धर्मांतरण गिरोह से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच में तैनात एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी, भी गिरोह से जुड़े हैं और उन्हें अभी सस्पेंड कर दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने उनसे तत्काल प्रभाव से असाइनमेंट हटाकर विभागीय जांच शुरू कर दी है
यह गिरफ्तारी उन आरोपों के साथ आई है जिनमें दावा किया गया है कि सिद्दीकी ने छांगुर बाबा के करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी की मदद की थी, शिकायतों को दबाया और शिकायतकर्ताओं को डराया-धमकाया गया
2001 बैच के यह अधिकारी 2019 में मेरठ सिविल लाइंस थाने में प्रभारी थे, जब बदर अख्तर के खिलाफ आपराधिक आरोपों में मिली शिकायतों पर कार्रवाई रोकी गई थी
DIG मेरठ कलानिधि नैथानी की जांच एवं रिपोर्ट के आधार पर इन्हें सस्पेंड किया गया—गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ की रिपोर्ट में उन्होंने तत्काल निलंबन की सिफारिश की