BSP रैली 2025: मायावती बोलीं सपा दोगली, योगी की तारीफ की, लखनऊ में दिखी बहुजन शक्ति
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 9 साल बाद लखनऊ में अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। BSP रैली 2025 में मायावती ने मंच से सपा को दोगली पार्टी बताया और सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “योगी सरकार सपा की तरह पैसा दबाकर नहीं रखती।”मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कांशीराम के नाम पर कॉलेज, संस्थान और योजनाएं शुरू कीं, लेकिन सपा सरकार ने सत्ता में आते ही उनके नाम बदल दिए। उन्होंने इसे बहुजन समाज का अपमान बताया।
मायावती और आकाश आनंद का मंच साझा करना बना चर्चा का विषय
मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ मंच पर पहुंचीं। दोनों ने मैदान में मौजूद समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रैली स्थल अंबेडकर मैदान पर जनसैलाब उमड़ा — बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से लाखों की संख्या में समर्थक पहुंचे। महिलाओं और बच्चों की बड़ी भागीदारी इस रैली को खास बना रही थी।
रैली के लिए दो मंच तैयार किए गए —
पहले मंच पर मायावती और उनकी सोशल इंजीनियरिंग टीम के सात प्रमुख चेहरे मौजूद थे।
दूसरे मंच पर प्रदेश के मंडल कोऑर्डिनेटर्स को स्थान मिला।
BSP के लिए 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BSP रैली 2025 सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी का संकेत है।
2012 में सत्ता से बाहर होने के बाद BSP का ग्राफ लगातार गिरता गया।
2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ एक सीट मिली।
2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुला।