रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर उभरी है। रिलीज के पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की थी। अब दूसरे वीकेंड में ‘धुरंधर’ ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो ‘पुष्पा 2’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी नहीं बना पाईं।
महज 10 दिनों में ‘धुरंधर’ ने 365 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है और साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट ‘सैयारा’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
दूसरे वीकेंड में इतिहास रचती ‘धुरंधर’
पहले 7 दिनों में 218 करोड़ कमा चुकी ‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।
दूसरे शुक्रवार (8वां दिन): 34.70 करोड़
दूसरा शनिवार: 53.70 करोड़ (अब तक का सबसे बड़ा दूसरा शनिवार कलेक्शन)
इसके साथ ही ‘धुरंधर’ दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
रविवार को हाउसफुल शो, 10वां दिन सबसे बड़ा
रविवार को देशभर के थिएटर्स में सुबह से ही ‘हाउसफुल’ के बोर्ड लग गए। भारी डिमांड के चलते कई जगहों पर थिएटर्स 24 घंटे खुले रहे।ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वें दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की।इससे पहले यह रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (46 करोड़) के नाम था। अब ‘धुरंधर’ 10वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
दूसरे वीकेंड का ऑल-टाइम रिकॉर्ड टूटा
अब तक दूसरे वीकेंड का सबसे बड़ा नेट कलेक्शन
‘पुष्पा 2’ (हिंदी): 127 करोड़
लेकिन ‘धुरंधर’ ने
दूसरे वीकेंड में 148 करोड़ रुपये कमाकर यह रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ दिया।
खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ का दूसरा वीकेंड, पहले वीकेंड से भी ज्यादा बड़ा रहा, जो 400 करोड़ क्लब की किसी भी फिल्म ने पहले नहीं किया था।
2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘धुरंधर’
2025 की सबसे बड़ी फिल्म: ‘छावा’ – 600 करोड़
पहले दूसरे नंबर पर थी ‘सैयारा’ (337 करोड़)
अब ‘धुरंधर’ 365+ करोड़ के साथ 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म
‘पद्मावत’ (2018): 302 करोड़
‘धुरंधर’ ने इसे बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है और अब रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।








