Bigg Boss OTT 3 Fame Shivani Kumari Health Update: धोखे के सदमे से पैनिक अटैक, एक महीने आराम की सलाह
Shivani Kumari, जो बिग बॉस ओटीटी 3 और यूट्यूब की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, उनकी सेहत को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दो दिन पहले शिवानी को पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल शिवानी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक पूरा आराम करने की सलाह दी है।
कैसी है शिवानी कुमारी की तबीयत
शिवानी कुमारी के मैनेजर अभिषेक कुमार ने मीडिया से बातचीत में उनकी हेल्थ अपडेट साझा की। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों और कुछ करीबी लोगों से मिले धोखे के कारण शिवानी पिछले 15 दिनों से मानसिक तनाव में थीं। इसी तनाव के चलते अचानक शाम को उन्हें पैनिक अटैक आ गया।
मैनेजर के मुताबिक, शिवानी को चक्कर, सीने में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। हालत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 15 दिनों की दवाइयां दी हैं और फिलहाल किसी भी तरह का काम न करने की सलाह दी है।
अभिषेक ने बताया कि अब शिवानी की हालत पहले से बेहतर है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। आने वाले दिनों में उनकी सेहत को लेकर और अपडेट साझा किए जाएंगे।
पहले भी बिग बॉस हाउस में आ चुके हैं पैनिक अटैक
यह पहला मौका नहीं है जब शिवानी को पैनिक अटैक आया हो। बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान भी उन्हें ऐसे दौर से गुजरना पड़ा था। हालांकि, इस बार अपने ही लोगों से मिला धोखा उनके लिए भावनात्मक रूप से ज्यादा भारी पड़ गया, जिसे वह संभाल नहीं पाईं।
कानपुर की शिवानी ने कमाया बड़ा नाम
उत्तर प्रदेश के Kanpur की रहने वाली शिवानी कुमारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। उनका देसी अंदाज और सादा जीवनशैली सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आती है। इसी लोकप्रियता के दम पर उन्हें Bigg Boss OTT 3 में एंट्री मिली।
शो के दौरान शिवानी के रणवीर शौरी, सना सुल्तान खान, चंद्रिका दीक्षित समेत कई कंटेस्टेंट्स के साथ तीखे टकराव देखने को मिले, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी बात मजबूती से रखी।








