यूपी के बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव में बिजली के तार के विवाद के बाद ताजिया जुलूस से लौट रहे लोगों पर ईंट,पत्थर और असलहे से हमला और इस हमले में एक समुदाय के चार लोग घायल मामले में पुलिस ने घायलों के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर गिरफ्तारी जुट गई है.
वहीं इस मामले में एसपी ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए ड्यूटी में तैनात एक उप निरीक्षक, एक आरक्षी को डयूटी में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता, स्वेक्षाकरिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही थानाध्यक्ष को पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है.
इस वजह से शुरू हुआ था विवाद
यूपी के बलिया में देर रात ताजिया में कर्बला से वापस लौटते समय रास्ते मे बिजली के तार को हटाने से नाराज एक पक्ष के 30 -40 लोगों द्वारा तजियादारो पर फायरिंग के साथ ही लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला. हमले में 4 लोग घायल हो गए जिसमें 3 लोगों को लगी गोली. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल तीन लोगों को बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया है. देर रात रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव की घटना.
घायल टीपू सुल्तान की माने तो हम लोग ताजिया जुलूस से घर जा रहे थे रास्ते मे वो लोग प्लानिंग बनाकर बैठे थे. जो गोली चलाया उसका नाम मनीष यादव है और साथ में उसका भाई विशाल यादव था उनके घर की औरतें भी पत्थर फेंके रही थी. ताजिये में यह हुआ था कि प्रशासन द्वारा बिजली का तार काटा गया था. वो लोग ठेकेदार से तार को लेकर झंझट किए थे. तीन लोगों को गोली लगी है. टीपू ने बताया हमारे हाथ में और एक भाई को पेट में और एक भाई के सिर में गोली लगी है. वहीं एक युवक के सिर में पत्थर से चोट लगी है.
इस मामले में पुलिस ने दी जानकारी
वही इस मामले में एसपी बलिया ओमवीर सिंह की माने तो दिनांक 06.07.2025 को लगभग 23.00 बजे थाना रेवती अन्तर्गत ग्राम खरिका में ताजिया वापस आने के समय मारपीट व गोली चलने कि सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तो पता चला कि सुबह मोहर्रम में ताजिये निकलने के रास्ते में घर के सामने तार को लेकर विवाद हो गया था, पुनः जब कर्बला से वापस आते समय उसी स्थान पर मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष के 04 लोगों को चोट आयी है, जिसमें 02 लोगों को फायर आर्म इंजरी होना प्रतीत हो रहा है .
चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, दो लोगों को सिर में चोटे आयी है, एक के पेट व एक व्यक्ति के हाथ की कलाई में चोट आयी है. दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर उच्चाधिकारीगण मय पुलिस फोर्स मौजूद है. कानून सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है.