Bahraich News: बहराइच में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अवैध प्रतिबंधित दवाओं (Illegal Codeine Syrup) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।देवीपाटन मंडल के सहायक औषधि आयुक्त मुकेश जैन को लखनऊ स्थित औषधि प्रशासन आयुक्त कार्यालय से सूचना मिली थी कि जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए औषधि विभाग की टीम ने दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के सलारगंज में मोहम्मद अली के घर पर छापा मारा।
भारी मात्रा में कोडीन सिरप और दर्द निवारक कैप्सूल बरामद
छापेमारी के दौरान टीम ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप और नारकोटिक दर्द निवारक कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की।विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।सहायक आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि पकड़ी गई खेप नारकोटिक औषधियों की श्रेणी में आती है, जिसे साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है।
लक्ज़री क्रेटा कार से हो रही थी सप्लाई
औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक ब्लैक कलर की क्रेटा कार भी बरामद की, जिसका वाहन नंबर लखनऊ परिक्षेत्र का है।जांच में सामने आया कि इस कार का इस्तेमाल अवैध दवाओं की सप्लाई के लिए किया जा रहा था।कार के अंदर से कई बोतलें Codeine Cough Syrup और कैप्सूल की पैकिंग सामग्री मिली है।
ड्रग विभाग ने अपनाया सख्त रुख
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिन व्यक्तियों के पास ये दवाएं थीं, उनका फर्म लाइसेंस लंबे समय से निष्क्रिय है।औषधि विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि यह अवैध नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला हुआ है।सहायक आयुक्त ने कहा —“हम यह पता लगा रहे हैं कि प्रतिबंधित दवाओं की यह खेप किन-किन राज्यों से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी।”
प्रतिबंधित दवाओं पर क्यों है सख्ती?
हाल ही में मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप के सेवन से 22 बच्चों की मौत के बादउत्तर प्रदेश औषधि प्रशासन विभाग बेहद सख्त हो गया है।इस घटना के बाद विभाग ने प्रतिबंधित दवाओं की जांच और छापेमारी तेज कर दी है।कोडीन सिरप और अन्य नारकोटिक औषधियों का अत्यधिक सेवन ‘सीडिएशन’ उत्पन्न करता है, जो धीरे-धीरे लत में बदल जाता है।