Asia Cup 2025: Team India ने क्यों ठुकराई ट्रॉफी? सामने आई बड़ी वजह
Asia Cup 2025 Final के बाद एक बड़ा विवाद सामने आया। दरअसल, Team India ने विजेता बनने के बावजूद ACC President Mohsin Naqvi से Trophy लेने से इनकार कर दिया। यही वजह रही कि पुरस्कार समारोह (Award Ceremony) बिना ट्रॉफी उठाए ही समाप्त हो गया।
भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार?
खबरों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे Mohsin Naqvi से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे Naqvi का भारत विरोधी रवैया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जुड़ी राजनीति बड़ी वजह रही।
समारोह में हुआ ड्रामा और देरी
ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान ACC अध्यक्ष Naqvi स्टेज पर मौजूद थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनसे कुछ दूरी पर खड़े रहे और अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं हुए। इस बीच, दर्शकों ने जोरदार “India-India” और “भारत माता की जय” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
स्थिति बिगड़ती देख आयोजकों ने ट्रॉफी को सीधे ड्रेसिंग रूम के अंदर ले जाया गया और इस तरह Team India बिना ट्रॉफी उठाए विजेता बनी।
पाकिस्तान टीम और नकवी की किरकिरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pakistani Team मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई, वहीं Mohsin Naqvi अकेले खड़े रहे और उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
फाइनल से पहले ही अटकलें लग रही थीं कि भारतीय टीम जीतने पर Naqvi से ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी, जो PCB अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं, कई मौकों पर भारत विरोधी बयान और गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो भी साझा किया था, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के बीच नाराज़गी बढ़ी।