Lucknow Firing News: टेढ़ी पुलिया में दूध व्यवसायी और बहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, रुपयों के विवाद में हमला
लखनऊ: राजधानी के टेढ़ी पुलिया स्थित विवेकानंदपुरम कॉलोनी में मंगलवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। करीब 12 से ज्यादा हमलावर तीन कारों से आए और दूध व्यवसायी व उसकी बहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
फोन कॉल से घर के बाहर बुलाकर किया हमला
पीड़ित आसिफ रागी (26), विवेकानंदपुरम कॉलोनी, गुडंबा का रहने वाला है और दूध का व्यवसाय करता है। आसिफ की मां मेहरूनिशा ने बताया कि देर रात टीवी देखते समय आसिफ को एक परिचित का फोन आया और बातचीत के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया गया। वहां दो युवक पहले से मौजूद थे, जिन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।
12 हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग
इसी बीच दो और कारों से करीब 12 हमलावर आए और असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली आसिफ के दाहिने कंधे को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसकी बहन सन्नो के पैर में लगी। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर आए और हमलावरों पर पथराव कर दिया। हंगामे में हमलावरों की एक कार मौके पर छूट गई।
रुपयों के लेनदेन से जुड़ा विवाद
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले की वजह रुपयों के लेनदेन का विवाद था। गाली-गलौज के दौरान ही विवाद बढ़ा और फायरिंग शुरू हो गई।
पुलिस जांच और आरोपियों की तलाश
सूचना पर डॉयल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले रीजेंसी अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मुख्य आरोपी आसिफ व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं।