ओपी राजभर को ABVP का लीगल नोटिस: लखनऊ बवाल के बाद 5 दिन में माफी मांगो
उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहे जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। गोंडा निवासी एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श तिवारी ने अपने अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे के जरिए मंत्री को लीगल नोटिस भेजा है।
नोटिस में मांग की गई है कि मंत्री राजभर 5 दिन के भीतर सार्वजनिक मंच से माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा। एबीवीपी का कहना है कि वह देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और शिक्षा सुधार व आंदोलनों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहना उनके लोकतांत्रिक अधिकारों और सम्मान पर सीधा हमला है।
लखनऊ में ओपी राजभर के आवास पर बवाल
3 सितंबर की रात लखनऊ में मंत्री ओपी राजभर के आवास पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, पुतला फूंका और गेट पर चढ़ने की कोशिश की। पुलिस के पहुंचने पर छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान आवास के अंदर ईंट-पत्थर और जूते-चप्पल फेंके गए।
कानूनी चेतावनी: 5 दिन में माफी या मानहानि केस
एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श तिवारी ने साफ कहा है कि यदि मंत्री ओपी राजभर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का वाद दायर किया जाएगा और आंदोलन भी तेज किया जाएगा।