Atal Bihari Vajpayee Medical University का पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल बोलीं- यूनिवर्सिटी का पहला दान किसान का होता है
लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee Medical University) का पहला दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
राज्यपाल का संबोधन: पहला दान किसान का
राज्यपाल ने कहा कि किसी भी यूनिवर्सिटी का पहला दान किसान करता है, क्योंकि उसकी जमीन ली जाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों की मदद नौकरी देकर की जानी चाहिए।
74 मेधावियों को मेडल
समारोह में कुल 74 मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान किए गए। स्टूडेंट्स को कर्तव्यों की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई।
दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण भी मौजूद रहे।
कुलपति संजय मिश्रा ने बताया कि:
2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था।
CBMR के साथ MOU किया गया है।
इसी सत्र से PhD पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई।
डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जा रही है।
Artificial Intelligence (AI) में भी शोध और कार्य हो रहा है।
8,526 छात्रों की उपाधियां DigiLocker पर अपलोड कर दी गई हैं।