Cyber Crime: लखनऊ में गेमिंग ऐप के जरिये कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा Cyber Crime का मामला सामने आया है।एक कारोबारी को Online Gaming App के जरिये ठगों ने लगभग ₹2 करोड़ का चूना लगा दिया।पीड़ित ने Gomtinagar Cyber Police में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
‘पैसा डबल’ का झांसा देकर फंसाया कारोबारी को
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कारोबारी भूरी सिंह लखनऊ के इंदिरा नगर की मानस सिटी में रहते हैं और Leather Business से जुड़े हैं। उन्हें 2022 में व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबरों से कॉल और मैसेज आने लगे।कॉल करने वालों ने खुद को SKY247 नामक ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ा बताया और कहा—“इस ऐप पर गेम खेलने से Double Profit मिलेगा।”धीरे-धीरे ठगों ने जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के बीच विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से उनसे ₹2 करोड़ से अधिक की रकम हड़प ली।
धमकी देकर वसूले लाखों, फिर शुरू हुई मानसिक प्रताड़ना
जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने धमकी दी कि वे उनके बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड CBI और इनकम टैक्स विभाग को भेज देंगे।डर और दबाव में आकर कारोबारी ने एक और ऐप डाउनलोड किया और ₹1 लाख का ट्रांजेक्शन भी किया।कुछ समय बाद शक होने पर उन्होंने ऐप डिलीट कर दिया, लेकिन ठगों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
साइबर पुलिस ने शुरू की डिजिटल ट्रेल जांच
पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस को शक है कि यह गिरोह Online Gaming Platform के जरिये बड़े पैमाने पर ठगी कर रहा है।अब आरोपियों की Digital Transaction Trail खंगाली जा रही है।
कैसे फंसाते हैं साइबर ठग?
‘Double Money’ स्कीम के झांसे से ऐप डाउनलोड करवाना।
छोटे निवेश पर शुरुआती मुनाफा दिखाना।
अधिक रकम के लिए फर्जी प्रॉफिट रिपोर्ट भेजना।
धमकी, ब्लैकमेल और मानसिक दबाव डालना।
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह ठगी Hypnotic Scam का नया तरीका है,जहां ठग निवेशक के विश्वास को धीरे-धीरे नियंत्रित कर लेते हैं।








